बाबा रामदेव का मेला कल, तैयारियां पूरी, सजने लगी दुकानें
श्रीगंगानगर। माघ माह में लोकदेवता बाबा रामदेव का मेला कल शुक्रवार को बाबा के मंदिरों में भरेगा। माघसुदी दशवीं पर लगने वाले मेले को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
सूरतगढ़ रोड स्थित प्राचीन बाबा रामदेव मंदिर, तिलक नगर स्थित बाबा रामदेव मंदिर व इंदिरा कॉलोनी स्थित बाबारामदेव मंदिर में व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई हैं। मेले में आने के लिए श्रद्धालुओं का सिलसिला शुरू हो गया है। कल सुबह विशेष आरती के साथ इसमें तेजी आएगी। आज नवमी पर भी लोगों ने बाबा के दरबार में धोक लगाकर आशीर्वाद लिया।
लोकदेवता बाबारामदेव के मेले के लिए मंदिर परिसर को सजाकर भव्यरूप दिया गया है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बैरिकेटिंग की गई है।
खोया-पाया केन्द्र व जूताघर स्थापित किये गए है। मंदिर के आस-पास प्रसाद व खिलौनों की दुकानें सजी हुई है। कल मेले के दौरान अनेक संस्थाओं की और से प्रसाद व भण्डारे की व्यवस्था की जाएगी।
प्रभावित होगी यातायात व्यवस्था
श्रीगंगानगर। बाबारामदेव मंदिर में लगने वाले मेले के कारण शुक्रवार को सुखाडिय़ा सर्किल की और आने वाले मुख्य मार्गों पर यातायात व्यवस्था प्रभावित रहेगी। हालांकि यातायात पुलिस की और से व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। लेकिन सुखाडिय़ा मार्ग, मीरा मार्ग के निर्माण कार्य के चलते बंद रहने के कारण वाहन चालकों के लिए परेशानी होने वाली है।
मेले के कारण सुखाडिय़ा सर्किल से शिव चौक तक वाहनों का आवागमन बाधित रखा जाएगा। इस बार शिव चौक से सुखाडिय़ा सर्किल तक एक तरफ सड़क मार्ग खुला रखने पर भी विचार किया जा रहा है। यातायात थाना के एचएम जगदीश ने बताया कि मेले को ध्यान में रखते हुए सूरतगढ़ रोड की तरफ से आने वाले वाहनों को बाईपास व जस्सासिंह मार्ग से डायवर्ट किया जाएगा।
चहल चौक से आने वाले छोटे वाहनों को नई धानमण्डी व शिवचौक से सुखाडिय़ा सर्किल मार्ग से निकालने का प्रयास रहेगा। बीरबल चौक व ब्लॉक एरिया की और से जवाहरनगर, हनुमानगढ़ रोड की और जाने वाले वाहनों को सुखाडिय़ा मार्ग, गगनपथ व मीरा मार्ग से ही निकालने की व्यवस्था की जाएगी।
सूरतगढ़ रोड स्थित प्राचीन बाबा रामदेव मंदिर, तिलक नगर स्थित बाबा रामदेव मंदिर व इंदिरा कॉलोनी स्थित बाबारामदेव मंदिर में व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई हैं। मेले में आने के लिए श्रद्धालुओं का सिलसिला शुरू हो गया है। कल सुबह विशेष आरती के साथ इसमें तेजी आएगी। आज नवमी पर भी लोगों ने बाबा के दरबार में धोक लगाकर आशीर्वाद लिया।
लोकदेवता बाबारामदेव के मेले के लिए मंदिर परिसर को सजाकर भव्यरूप दिया गया है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बैरिकेटिंग की गई है।
खोया-पाया केन्द्र व जूताघर स्थापित किये गए है। मंदिर के आस-पास प्रसाद व खिलौनों की दुकानें सजी हुई है। कल मेले के दौरान अनेक संस्थाओं की और से प्रसाद व भण्डारे की व्यवस्था की जाएगी।
प्रभावित होगी यातायात व्यवस्था
श्रीगंगानगर। बाबारामदेव मंदिर में लगने वाले मेले के कारण शुक्रवार को सुखाडिय़ा सर्किल की और आने वाले मुख्य मार्गों पर यातायात व्यवस्था प्रभावित रहेगी। हालांकि यातायात पुलिस की और से व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। लेकिन सुखाडिय़ा मार्ग, मीरा मार्ग के निर्माण कार्य के चलते बंद रहने के कारण वाहन चालकों के लिए परेशानी होने वाली है।
मेले के कारण सुखाडिय़ा सर्किल से शिव चौक तक वाहनों का आवागमन बाधित रखा जाएगा। इस बार शिव चौक से सुखाडिय़ा सर्किल तक एक तरफ सड़क मार्ग खुला रखने पर भी विचार किया जा रहा है। यातायात थाना के एचएम जगदीश ने बताया कि मेले को ध्यान में रखते हुए सूरतगढ़ रोड की तरफ से आने वाले वाहनों को बाईपास व जस्सासिंह मार्ग से डायवर्ट किया जाएगा।
चहल चौक से आने वाले छोटे वाहनों को नई धानमण्डी व शिवचौक से सुखाडिय़ा सर्किल मार्ग से निकालने का प्रयास रहेगा। बीरबल चौक व ब्लॉक एरिया की और से जवाहरनगर, हनुमानगढ़ रोड की और जाने वाले वाहनों को सुखाडिय़ा मार्ग, गगनपथ व मीरा मार्ग से ही निकालने की व्यवस्था की जाएगी।

No comments