Breaking News

जिला चिकित्सालय में अब शुरू होगी आरसीटी

- बैठक मेें आरएमआरएस अध्यक्ष ने दिए र्निदेश
श्रीगंगानगर। जिला राजकीय चिकित्सालय में दंत उपचार की सुविधा आरसीटी शुरु होने की उम्मीद बंध गई है। कई महीनों से रोगी इस सुविधा के शुरु होने का इंतजार कर रहे हैं। इस बारे में आरएमआरएस कमेटी के अध्यक्ष ने संबंधित प्रक्रिया अपनाते हुए जल्द आरसीटी शुरु करने के लिए चिकित्सालय प्रबंधन को निर्देशित किया है।
चिकित्सालय प्रबंधन के अनुसार बैठक में आरएमआरएस कमेटी के अध्यक्ष ने जल्द टेंडर प्रक्रिया अपनाने के लिए कहा है ताकि जिला चिकित्सालय में आरसीटी सुविधा को अतिशीघ्र शुरु किया जा सके।
पूर्व में टेंडर प्रक्रिया की वजह से ही इसे शुरु करने में देरी हुई थी। हालांकि 29 जुलाई 2018 को आयोजित आरएमआरएस की बैठक में तत्कालीन अध्यक्ष ने चिकित्सालय की डेंटल ओपीडी में दंत उपचार के तहत आरसीटी सुविधा शुरु करने के निर्देश दिए थे। इस पर आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता के लिए तकरीबन 1.80 लाख रुपए का एस्टीमेट अनुसार बीएसबीवाई से व्यय करने की सक्षम स्वीकृति दी गई थी।
आरसीटी किए जाने की बीएसबीवाई के पैकेज राशि के अनुसार एपीएल रोगियों के लिए 600 रुपए की दर तय करने पर भी सहमति बन गई थी, लेकिन टेंडर प्रक्रिया के चलते इसके शुरु होने में देरी हुई।


No comments