Breaking News

सतर्कता समिति की बैठक में अनेक मुद्दों पर चर्चा

रायसिंहनगर (एसबीटी)। ब्लॉक स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक उपखंड अधिकारी संदीप काकड़ की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कुल 23 प्रकरण रखे गए। इनमें से मात्र एक का ही निस्तारण हो पाया। सात प्रकरण निरस्त कर दिए गए। शेष प्रकरणों को अगली बैठक में रखने का निर्णय हुआ।
वार्ड नंबर आठ में बना शराब का गोदाम हटाने के लिए मोहल्लावासियों ने प्रार्थना पत्र दे रखा था। बैठक में पहले तो आबकारी विभाग से अधिकारी ही नहीं पहुंचे।
बाद में उन्हें बुलाया गया और उन्हें गोदाम हटाने के निर्देश दिए गए। सीमा क्षेत्र के गांवों में रोडवेज बसें चलाने की मांग पर रोडवेज कर्मियों ने प्रस्ताव देने की बात की। ग्रामीणों की शिकायत है कि पहले रोडवेज बसें चलती थीं लेकिन निजी बस संचालकों के दबाव में  इसे बंद कर दिया गया।
इसके कारण निजी बस संचालकों की मनमानी चल रही है। चक 70 एनटी के एक बीपीएल परिवार को उज्ज्वला योजना में लाभ नहीं मिल पाने का मुद्दा भी उठाया गया। मामले का निस्तारण नहीं होने के कारण बीडीओ अभिमन्यु चौधरी ने अपने निजी खर्च से गैस कनेक्शन करवा कर देने की सहमति दी।
बैठक में तहसीलदार ओमप्रकाश, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी रविकुमार सहित अनेक लोग मौजूद थे।


No comments