Breaking News

जौ उत्पादन से होगी कृषि उत्पादकता में बढ़ोतरी संभव

दलपतसिंहपुर में एबी इनबेव ने किसानों को दिया कौशल
 श्रीगंगानगर।  अग्रणी ग्लोबल ब्रूअर, एनह्यूजऱ-बुश इनबेव (एबी इनबेव) के साउथ एशिया प्रेसीडेंट बेन वेरहार्ट ने कहा है कि जौ (बारले) उत्पादन से कृषि उत्पादकता में बढ़ोतरी संभव है। वे बुधवार को श्रीकरणपुर तहसील के गांव दलपतसिंहपुर स्थित सेठ मदनलाल एग्रीकल्चर कृषि फार्म में 'बारले ग्रोअर्स डेÓ के चौथे संस्करण के आयोजित कार्यक्रम में उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे।  उन्होंने कहा कि हमें हर साल बारले ग्रोअर्स डे पर शानदार प्रतिक्रिया मिलती है। 2016 से हम किसानों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और बेहतरीन बीजों, इनपुट और जानकारी द्वारा उन्हें समर्थ बना रहे हैं। भारत हमारे लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है और यह कार्यक्रम देश एवं यहां के समाज के लिए हमारी प्रतिबद्धता का प्रतिबिंब है। हम अपने स्मार्ट बारले प्रोग्राम द्वारा उनके साथ काम करते रहेंगे और उनके जीवन में महत्वपूर्ण परिवर्तन लाकर उन्हें सतत आजीविका का निर्माण करने में सहयोग करेंगे।  एबी इनबेव की प्रीक्योरमेंट एंड सस्टेनबिलिटी वीपी रीना गौतम,- सस्टेनेबिलिटी एवं एग्रीकल्चर डेवलपमेंट-एशिया पैसिफिक डायरेक्टर  डियान वौटर्स ने कार्यक्रम मेंं बताया कि स्मार्ट बारले प्रोग्राम तीन प्रमुख क्षेत्रों, कृषि, पर्यावरण और समाज पर प्रभाव डालता है। इसका उद्देश्य डेटा, टेक्नोलॉजी एवं जानकारी का उपयोग कर कृषि में परिवर्तन लाना है। स्मार्ट बारले की टीम किसानों को समस्याओं का समाधान करने और अपनी उत्पादकता, आजीविका एवं वातावरणीय प्रदर्शन में सुधार करने में मदद करती है। इस प्रोग्राम के तहत हम राजस्थान, हरियाणा और मध्यप्रदेश की जौ उत्पादक जिंस में किसानों को जौ की  खेती करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीगंगानगर के जौ-किसान व सदस्य किसान हरीराम अग्रवाल ने कहा कि स्मार्टबारले के साथ हमारी यात्रा बहुत रोमांचक रही है। हम स्मार्ट बारले प्रोग्राम द्वारा दिए गए इनपुट और सहयोग की सराहना करते हैं। इससे हमें पैदावार बढ़ाने में मदद मिली। इससे पूर्व आयोजनकर्ता शरद अग्रवाल ने बताया कि श्रीगंगानगर में एबी इनबेव के ग्लोबल प्रोग्राम, स्मार्ट बारले के तहत कार्यक्रम मनाया जा रहा है।

No comments