पर्ची सट्टा करते दो जने गिरफ्तार
48 हजार की नगदी बरामद
श्रीगंगानगर। कोतवाली पुलिस ने बीती रात विनोबा बस्ती में पर्ची सट्टे का बड़ा कारोबार करते दो युवकों को दबोच लिया। उनके कब्जा से 48 हजार रुपए की नगदी बरामद की गई है।एएसआई मोहर सिंह ने बीती रात पर्ची सट्टा करते हुए कपिल कुमार पुत्र गोपालचंद अग्रवाल निवासी 378 विनोबा बस्ती व विशेष पुत्र राजेन्द्र अरोड़ा निवासी 110 एन ब्लॉक श्रीगंगानगर को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जा से 48 हजार रुपए की नगदी, सट्टे के हिसाब-किताब के चार रजिस्टर बरामद किए। पुलिस अब कपिल कुमार के मोबाइल फोन को खंगाल कर उसमें फीड अन्य सटोरियों के बारे में जानकारी जुटा रही है। गौरतलब है कि पुलिस सटोरियों पर लगातार सख्ती से कार्रवाई कर रही है। पिछले दिनों घमूड़वाली पुलिस थाना क्षेत्र के बींझबायला में दबिश देकर हनुमानगढ़ के सट्टा किंग चिमन के अड्डे का खुलासा किया था।
श्रीगंगानगर। कोतवाली पुलिस ने बीती रात विनोबा बस्ती में पर्ची सट्टे का बड़ा कारोबार करते दो युवकों को दबोच लिया। उनके कब्जा से 48 हजार रुपए की नगदी बरामद की गई है।एएसआई मोहर सिंह ने बीती रात पर्ची सट्टा करते हुए कपिल कुमार पुत्र गोपालचंद अग्रवाल निवासी 378 विनोबा बस्ती व विशेष पुत्र राजेन्द्र अरोड़ा निवासी 110 एन ब्लॉक श्रीगंगानगर को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जा से 48 हजार रुपए की नगदी, सट्टे के हिसाब-किताब के चार रजिस्टर बरामद किए। पुलिस अब कपिल कुमार के मोबाइल फोन को खंगाल कर उसमें फीड अन्य सटोरियों के बारे में जानकारी जुटा रही है। गौरतलब है कि पुलिस सटोरियों पर लगातार सख्ती से कार्रवाई कर रही है। पिछले दिनों घमूड़वाली पुलिस थाना क्षेत्र के बींझबायला में दबिश देकर हनुमानगढ़ के सट्टा किंग चिमन के अड्डे का खुलासा किया था।

No comments