Breaking News

आयरन स्टोर में पाड़ लगा कर नगदी चोरी

घड़साना। वर्कशॉप मार्केट में बीती रात अज्ञात चोर ने लोहे की दुकान में पाड़ कर नगदी चोरी कर ली। दुकानदार ने चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए पुलिस थाना में परिवाद दिया है।
जानकारी के अनुसार आज सुबह 6 बजे दुकान की दीवार में सुराख देख कर पड़ौसियों ने शिव आयरन स्टोर के मालिक चिमनलाल अग्रवाल को सूचना दी। दुकानदार मौके पर पहुंचा और सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली, तो उसमें एक युवक चोरी करता हुआ दिखाई दिया।  अज्ञात चोर साइड की दीवार में पाड़ लगाई और भीतर घुस गया। दुकान से करीब 15 हजार रुपए की नगदी व गौशाला के दानपात्र से करीब एक हजार रुपए की नगदी चुरा ली। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में कैद युवक के बारे में सुराग लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

No comments