Breaking News

डिग्गी में डूबने से खेत मजदूर की मौत

केसरीसिंहपुर। निकटवर्ती गांव 3 डब्ल्यू में स्थित खेत में बनी डिग्गी में डूबने से खेत मजदूर की मौत हो गई। डिग्गी से पानी खाली करवा कर शव बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है।
मौके पर पहुंचे एएसआई भूराराम ने बताया कि हरविन्द्र सिंह के खेत में बनी डिग्गी में मिली लाश की पहचान 20 वर्षीय सूरज पुत्र छोटेलाल जाति कोहरी संगवार निवसी इटावा यूपी के रूप में हुई है। सूरज तीन दिन से लापता था। वह पिछले एक माह से हरविन्द्र सिंह के खेत में किन्नू के ठेकेदार के पास मजदूरी करता था। इससे पूर्व वह 14 क्यू में खेत में काम करता था। दो-तीन दिन से लापता होने पर यूपी में उसके परिजनों से उसका सम्पर्क नहीं हो रहा था। ऐसे में परिजन यहां आ गये थे। उसकी तलाश करने के दौरान खेत में बनी डिग्गी में उसकी लाश दिखाई दे गई।
एएसआई भूराराम ने बताया कि डिग्गी से पानी खाली करवाया जा रहा है। डिग्गी के तल में युवक की लाश दिखाई दे रही है। शव को बाहर निकालने के बाद पोस्टमार्टम करवाया जायेगा।


No comments