मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पीटल पर कार्रवाई पूरी, सोमवार को होगा खुलासा
- बिल्डर पर आयकर सर्वे जारी
श्रीगंगानगर (एसबीटी)। आयकर विभाग की ओर से शुक्रवार को दोपहर में वृद्धआश्रम रोड पर स्थित मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पीटल पर शुरू की गई सर्वे की कार्रवाई देर रात पूरी कर ली गई। हॉस्पीटल संचालकों द्वारा कितनी कर चोरी की गई, इसका खुलासा सोमवार को हो पाएगा। जवाहरनगर स्थित बिल्डर्स कार्यालय व निवास पर कार्रवाई दूसरे दिन शनिवार को भी जारी रही।
अपर आयकर आयुक्त एचएल ढिल्लों ने बताया कि प्रधान आयकर आयुक्त बीकानेर कालिका सिंह के निर्देश पर कार्रवाई के दौरान वृद्धाश्रम रोड मॉडल टाऊन स्थित श्रीअम्बा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पीटल में देर रात आय-व्यय के दस्तावेज, कम्प्यूटर आदि जब्त कर लिए गए थे। हॉस्पीटल संचालक को सोमवार तक मौहलत देते हुए तलब किया गया है।
उन्होंने बताया कि जवाहरनगर स्थित गणेश बिल्डर्स पर सर्च की कार्रवाई चल रही है। संबंधित फर्म का राजस्थान सहित विभिन्न राज्यों में बड़े स्तर पर कंस्ट्रक्शन आदि का काम है। मोटा काम होने के बावजूद फर्म की ओर से दी गई आयकर विवरणी में गड़बडिय़ां मिली थी। इन गड़बडिय़ों के आधार पर विभागीय अधिकारियों की टीम बिल्डर्स के जवाहरनगर स्थित कार्यालय व निवास पर दस्तावेजों की जांच में जुटी है। जांच पूरी होने के बाद खुलासा हो पाएगा।
श्रीगंगानगर (एसबीटी)। आयकर विभाग की ओर से शुक्रवार को दोपहर में वृद्धआश्रम रोड पर स्थित मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पीटल पर शुरू की गई सर्वे की कार्रवाई देर रात पूरी कर ली गई। हॉस्पीटल संचालकों द्वारा कितनी कर चोरी की गई, इसका खुलासा सोमवार को हो पाएगा। जवाहरनगर स्थित बिल्डर्स कार्यालय व निवास पर कार्रवाई दूसरे दिन शनिवार को भी जारी रही।
अपर आयकर आयुक्त एचएल ढिल्लों ने बताया कि प्रधान आयकर आयुक्त बीकानेर कालिका सिंह के निर्देश पर कार्रवाई के दौरान वृद्धाश्रम रोड मॉडल टाऊन स्थित श्रीअम्बा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पीटल में देर रात आय-व्यय के दस्तावेज, कम्प्यूटर आदि जब्त कर लिए गए थे। हॉस्पीटल संचालक को सोमवार तक मौहलत देते हुए तलब किया गया है।
उन्होंने बताया कि जवाहरनगर स्थित गणेश बिल्डर्स पर सर्च की कार्रवाई चल रही है। संबंधित फर्म का राजस्थान सहित विभिन्न राज्यों में बड़े स्तर पर कंस्ट्रक्शन आदि का काम है। मोटा काम होने के बावजूद फर्म की ओर से दी गई आयकर विवरणी में गड़बडिय़ां मिली थी। इन गड़बडिय़ों के आधार पर विभागीय अधिकारियों की टीम बिल्डर्स के जवाहरनगर स्थित कार्यालय व निवास पर दस्तावेजों की जांच में जुटी है। जांच पूरी होने के बाद खुलासा हो पाएगा।
No comments