पुरानी पेंशन बहाली के लिए जंतर-मंतर पर जुटे कर्मचारी
श्रीगंगानगर। पुरानी पेंशन बहाली के लिए राष्ट्रव्यापी आह्वान के तहत एनपीएस कर्मचारियोंं ने जंतर-मंतर पर धरना-प्रदर्शन किया। अनशन पर बैठे कर्मचारियों ने बताया कि पिछले 5 दिनों से सरकार की अनदेखी से रोष व्याप्त है। धरने में शामिल होकर लौटे प्रदेश संयोजक रविन्द्र शर्मा ने बताया कि एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजयबंधु ने संसद मार्च का ऐलान किया। इस पर कर्मचारी रवाना हुए, लेकिन पुलिस ने बेरिकेड्स लगाकर कर्मचारियों को रोकने का प्रयास किया। इससे गुस्साए कर्मचारियों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। बाद में एनएमओपीएस के प्रतिनिधिमंडल को वार्ता के लिए बुलवाया गया। केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी और संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार तोमर ने ज्ञापन लेकर उसे मंत्रीमंडल के समक्ष रखते हुए जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया।
No comments