सूरतगढ़ में आरयूआईडीपी शुरू करेगी सीवरेज व पेयजल आपूर्ति कार्य
श्रीगंगानगर। सूरतगढ़ में आरयूआईडीपी शीघ्र ही सीवरेज और पेयजल आपूर्ति कार्य शुरू करेगी। इसको लेकर आज अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर गोपालराम बिरदा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। इसमें सूरतगढ़ विधायक रमाप्रताप कासनियां, सूरतगढ़ नगरपालिका अध्यक्ष काजल छाबड़ा, उपाध्यक्ष पवन ओझा, आरयूआईडीपी श्रीगंगानगर के अधीक्षण अभियंता दिलीप कुमार गौड़, जयपुर से आए अधिशाषी अभियंता दिनेश वर्मा, सोशल डवल्पमेंट प्रोगरामर मनीष कटारा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
बैठक में सूरतगढ़ क्षेत्र में होने वाले सीवरेज से सम्बंधित कार्यों और पेयजल आपूर्ति को लेकर किए जाने वाले कार्यों का ब्यौरा दिया गया। यहां उपस्थित विधायक रामप्रताप कासनिया ने अपने सुझाव दिए और कहा कि कार्य शीघ्रता से शुरू किए जाएं और इसमें लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। जो भी सडक़ टूटे, उसे शीघ्रता से बनाया जाए।
इसके अलावा अधिकारियों ने बताया कि आरयूआईडीपी अपने चौथे चरण के कार्यों को शुरू करने जा रही है। इसकी शीघ्र ही डीपीआर बनेगी।
बैठक में सूरतगढ़ क्षेत्र में होने वाले सीवरेज से सम्बंधित कार्यों और पेयजल आपूर्ति को लेकर किए जाने वाले कार्यों का ब्यौरा दिया गया। यहां उपस्थित विधायक रामप्रताप कासनिया ने अपने सुझाव दिए और कहा कि कार्य शीघ्रता से शुरू किए जाएं और इसमें लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। जो भी सडक़ टूटे, उसे शीघ्रता से बनाया जाए।
इसके अलावा अधिकारियों ने बताया कि आरयूआईडीपी अपने चौथे चरण के कार्यों को शुरू करने जा रही है। इसकी शीघ्र ही डीपीआर बनेगी।
No comments