Breaking News

नेहरा नगर में सीवरेज लीकेज, गलियों में फैल गन्दा पानी

 श्रीगंगानगर। नेहरानगर की गलियों में सीवरेज का गंदा पानी फैल रहा है। इससे लोग परेशान हैं। गली नंबर तीन में सीवरेज सिस्टम लीक होने के कारण लोगों के घर में पीने का पानी भी दूषित सप्लाई हो रहा है।
परेशान लोगों ने जिला कलेक्टर से समस्या समाधान की गुहार लगाई है। नेहरा नगर निवासी राजेश छाबड़ा ने बताया कि गली नंबर तीन में पिछले कई दिनों से सीवरेज सिस्टम फेल होने के कारण गंदा पानी फैला हुआ है।
सीवरेज व पेयजल लाइनों में लीकेज के चलते गंदे पानी की सप्लाई हो रही है। गलियों में गंदा पानी फैला होने के कारण लोग घरों से नही ंनिकल पा रहे। बच्चों और बुजुर्गों को अधिक परेशानी हो रही है।
नेहरानगर के सुभाष, हवा सिंह, जनक शर्मा, पवन भाट,  विक्की और सोनू आदि ने बताया कि जिला कलक्टर ने शीघ्र ही समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है।

No comments