Breaking News

अवैध हथियारों सहित दो जने गिरफ्तार

- दो बंदूक, पिस्टल व 30 कारतूस बरामद
हनुमानगढ़। भादरा पुलिस ने डूंगराना मार्ग पर शुक्रवार शाम को कार में सवार दो जनों को अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जा से दो बंदूकें, एक पिस्टल व कारतूस बरामद हुए हैं। दोनों के खिलाफ आम्र्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।
एएसआई जयराम ने बताया कि डूंगराना मार्ग पर जुलाहो की ढाणी के निकट नाकाबंदी के दौरान मारूति स्विफ्ट कार नम्बर एचआर 22 एल-0200 को रूकवा कर तलाशी ली, तो उसमें सवार जसवीर सिंह जाट पुत्र श्रीचंद जाट के कब्जा से 32 बोर एक पिस्टल, पांच जिन्दा कारतूस व उसके साथी मेवा सिंह जाट पुत्र विजय सिंह जाट के कब्जा से 315 बोर व 12 बोर की एक-एक बंदूक व 25 जिन्दा कारतूस बरामद हुए। दोनों के खिलाफ आम्र्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उनकी कार को जब्त कर लिया।
प्रारंभिक पूछताछ में युवकों ने बताया कि वह भादरा इलाके के गांव भोजला में शादी में आये हुए थे। दोनों युवक हरियाणा के फतेहाबाद जिला अन्तर्गत गांव देयडू पुलिस थाना भ_ूकलां के रहने वाले हैं।
पूछताछ में युवकों ने बताया कि उनके पास हथियार रखने के लाइसेंस हैं, लेकिन मौके पर लाइसेंस नहीं थे। पुलिस ने बताया कि लाइसेंस हथियार का भी एरिया निर्धारित है। अगर उनके पास लाइसेंस है, तो हरियाणा एरिया का हो सकता है।
लाइसेंसी हथियार के साथ लाइसेंस साथ रखना जरूरी है, अगर लाइसेंस मौके पर नहीं मिलता तो आम्र्स एक्ट के तहत पुलिस कार्रवाई करने में सक्षम है।


No comments