Breaking News

एमपीएल-6 की तैयारियां जारी

- सोमवार सुबह होगा उद्घाटन
श्रीगंगानगर। धानमंडी के व्यापारियों की क्रिकेट प्रतियोगिता मंडी प्रीमियर लीग (एमपीएल) के छठे संस्करण की तैयारियां जारी हैं। सोमवार सुबह 9 बजे नई धानमंडी के थर्ड ब्लॉक में एमपीएल-6 की शुरुआत हो जाएगी।
एमपीएल-6 चेयरमैन विनीत जिन्दल ने बताया कि इस बार आयोजन पारिवारिक और गरिमापूर्ण रुप में देखने को मिलेगा। साफ-सफाई के बाद मैदान और इसके आसपास के क्षेत्र को सजाया जा रहा है। महिलाएं भी खेल देखने के लिए आएं, इसके अनुकूल माहौल और व्यवस्थाएं की गई हैं। इंटरनेशनल लुक देने के लिए 4 चीयर्स लीडर्स को भी बुलाया गया है, जो शालीन तरीके से दर्शकों और खिलाडिय़ों का उत्साहवद्र्धन करेंगी। को-चेयरमैन संजय खेमका और दीपक डूंगाबूंगा ने बताया कि सोमवार सुबह 9 बजे एमपीएल-6 का समारोहपूर्वक उद्घाटन किया जाएगा। गंगानगर विधायक राजकुमार गौड़ समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। साढ़े नौ बजे एमपीएल-6 का पहला मैच रिद्धि-सिद्धि लॉयन्स और सीजीआर टाइगर्स के बीच खेला जाएगा।


No comments