Breaking News

एयरपोर्ट अथॉरिटी पर निकली है 264 वैकेंसी

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (्र्रढ्ढ) में नौकरी का बेहतरीन का मौका दे रहा है। ्र्रढ्ढ ने 264 पदों पर वैकेंसी निकाली हैं। उम्मीदवार 18 फरवरी से पहले आवेदन कर सकते हैं।
पदों की संख्या
264
पद का नाम
ग्रेजुएट अप्रेंटिस
डिप्लोमा अप्रेंटिस
आईटीआई ट्रेड अप्रेंटिस
शैक्षणिक योग्यता:
ग्रेजुएट अप्रेंटिस (पब्लिक रिलेशन)- ग्रेजुएट के साथ किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से पीआर/जर्नलिज्म में डिग्री/पीजी डिप्लोमा होना चाहिए.
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार एअरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (्र्रढ्ढ) के ऑफिशियल वेबसाइट द्धह्लह्लश्चह्य://222.ड्डड्डद्ब.ड्डद्गह्म्श से 18 फरवरी 2019 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
आयु सीमा
18 से 24 साल
चयन प्रक्रिया
चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा।
सैलरी
9000 से 15000 रुपए तक।
जॉब लोकेशन
मुंबई
आवेदन की अंतिम तिथि
18 फरवरी 2019
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट 222.ड्डड्डद्ब.ड्डद्गह्म्श पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

No comments