Breaking News

किसको मिलेगा एक लाख का इनाम!

- गैंगस्टर अंकित भादू के एनकाउंटर का मामला
श्रीगंगागनर। राजस्थान, पंजाब व हरियाणा में आतंक के पर्याय बने गैंगस्टर अंकित भादू के एनकाउंटर के बाद राजस्थान के पुलिस महानिदेशक की ओर से भादू पर घोषित एक लाख रुपए की ईनाम राशि पंजाब पुलिस की ओकू टीम को मिलेगी। इस बारे में पंजाब पुलिस राजस्थान डीजीपी से ईनाम राशि पर अपना हक जताते हुए फाइल पुटअप करेगी।
बीकानेर रेंज के आईजी बीएल मीणा ने बताया कि डीजीपी कपिल गर्ग ने 6 फरवरी को ही बदमाश अंकित भादू के बारे में सटीक सूचना देने, उसको पकड़वाने वाले का नाम गोपनीय रखते हुए एक लाख रुपए का ईनाम घोषित किया था। गुरूवार को पंजाब पुलिस की ओकू टीम ने चण्डीगढ़ के जिरकपुर में अंकित भादू का एनकाउंटर किया है। ऐसे में ईनाम की राशि की हकदार भी ओकू टीम ही है। पंजाब पुलिस अपने डीजीपी के समक्ष ईनाम की राशि पानी के लिए क्लेम करेगी।
गौरतलब है कि पंजाब पुलिस के हाथों मारे गये अंकित भादू पर पंजाब, राजस्थान व हरियाणा में हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती के 15 मुकदमे दर्ज हैं। शार्प शूटर अंकित भादू ने श्रीगंगानगर में एक जिम में हिस्ट्रीशीटर जॉर्डन को गोलियों से छलनी करके मौत के घाट उतार दिया था। वह पंकज सोनी हत्याकांड में भी वांछित था। इन दोनों वारदातों के बाद से श्रीगंगानगर पुलिस अंकित भादू की तलाश में थी।
अंकित भादू की गर्लफ्रेंड तक
पहुंच गई थी श्रीगंगानगर पुलिस
शार्प शूटर अंकित भादू को पकडऩे के लिए पंजाब व राजस्थान पुलिस काफी समय से सक्रिय थी। भादू को दबोचने के लिए दोनों राज्यों की पुलिस सूचनाओं का आदान-प्रदान भी कर रही थी, लेकिन गुरूवार शाम को जब पंजाब पुलिस ने जिरकपुर में अंकित भादू का एनकाउंटर किया, उस वक्त राजस्थान की श्रीगंगानगर पुलिस साथ नहीं थी।
बीकानेर रेंज के आईजी बीएल मीणा ने सांध्य बॉर्डर टाईम्स को बताया कि दोनों राज्यों की संयुक्त टीम कई दिनों से अंकित भादू के बारे में सुराग लगाने में जुटी हुई थी। ऐसे में राजस्थान पुलिस की टीम को अंकित भादू की गर्ल फ्रेंड को पकडऩे में बड़ी सफलता मिली। गर्ल फ्रेंड से पंजाब व राजस्थान पुलिस ने पूछताछ की। इसमें पुलिस को लीड मिली। भादू  फरारी के दौरान जहां भी रहा, अपनी गर्ल फ्रेंड के सम्पर्क में रहा। गर्ल फ्रेंड के मोबाइल को खंगालने व उससे पूछताछ में खुलासा हुआ कि अंकित भादू  कहीं भी लम्बे समय तक नहीं रहता था। वह कभी राजस्थान तो कभी पंजाब में पनाह लेता रहा था।
श्री मीणा ने बताया कि गर्ल फ्रेंड के बारे में अधिक जानकारी पंजाब पुलिस ही मीडिया को दे सकती है। उन्होंने बताया कि अंकित भादू की फरारी के दौरान राजस्थान व पंजाब पुलिस संयुक्त रूप से काम कर रही थी, लेकिन जब एनकाउंटर हुआ, तब श्रीगंगानगर की टीम उनके साथ नहीं थी।
एक दिन पहले ही वापिस लौटी थी श्रीगंगानगर पुलिस की टीम
गैंगस्टर अंकित भादू की धरपकड़ के लिए श्रीगंगानगर पुलिस की टीम लगातार पंजाब में रह कर पंजाब पुलिस के साथ सामंजस्य बैठा कर सक्रिय थी। इस टीम में साइबर क्राइम के मामले सुलझाने में माहिर महिला पुलिस थाना प्रभारी व इंस्पेक्टर नरेन्द्र पूनियां भी शामिल थे। एनकाउंटर से एक दिन पहले ही श्री पूनियां अपनी टीम के साथ वापिस लौट आये थे। अगले दिन पंजाब पुलिस की ओकू टीम ने जिरकपुर चण्डीगढ़ में अंकित भादू को एनकाउंटर में मार गिराया।
सीआई नरेन्द्र पूनियां ने बताया कि राजस्थान पुलिस को अंकित भादू की गर्ल फ्रेंड तक पहुंचने में कामयाबी मिल गई थी। उससे पूछताछ में अंकित भादू के बारे में महत्वपूर्ण सूचनाएं मिली थी। इस पर उनकी टीम ने पंजाब पुलिस के साथ सूचनाओं को आदान प्रदान किया और आखिरकार अंकित भादू के बारे में सटीक सूचना मिली और बड़ी कामयाबी पंजाब पुलिस को मिल गई। उन्होंने बताया कि गैंगस्टर अंकित भादू लगातार अपनी गर्लफ्रेंड के सम्पर्क में था। पंजाब पुलिस के साथ उनका संवाद लगातार जारी था। उन्होंने बताया कि वह अपनी टीम के साथ 6 फरवरी को श्रीगंगानगर आ गये थे। पीछे से पंजाब पुलिस को अंकित भादू के बारे में सटीक सूचना मिली और वहां उसे मार गिराया।

No comments