Breaking News

2023 पदों पर वैकेंसी, 44 हजार रुपए से ज्यादा सैलरी

ओडिशा लोक सेवा आयोग ने 2023 पदों पर भर्तियां निकाली है। ये भर्तियां असिस्टेंट कंजर्वेटर ऑफ फॉरेस्ट, फॉरेस्ट रेंजर और असिस्टेंट डायरेक्टर पदों के लिए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 222.शश्चह्यष्.द्दश1.द्बठ्ठ पर आवेदन कर सकते हैं।
कुल पद
2023
पद का नाम
असिस्टेंट कंजर्वेटक ऑफ फॉरेस्ट - 25 पद
फॉरेस्ट रेंजर- 42 पद
आयु सीमा
21 से 32 साल
शैक्षणिक योग्यता
किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री ली हो जिसमें बॉटनी, केमिस्ट्री, जियोलॉजी, गणित, भौतिकी, सांख्यिकी, पशु चिकित्सा विज्ञान और पशुपालन और प्राणीशास्त्र कोई भी एक विषय हो या इंजीनियरिंग या समकक्ष योग्यता में।
सैलरी
असिस्टेंट कंजर्वेटर ऑफ फॉरेस्ट - 56,100 रुपए (लेवल-12)
फॉरेस्ट रेंजर - 44,900 रुपए (लेवल-10)
महत्वपूर्ण तारीखें
ऑनलाइन ऑनलाइन आवेदन की शुरूआत
15 फरवरी, 2019
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि
14 मार्च, 2019
असिस्टेंट डायरेक्टर (रिसर्च) - 6
आयु सीमा
21 से 32 साल
शैक्षणिक योग्यता
एन्थ्रोपोलॉजी/ट्राइबल स्टडीज/सोशियोलॉजी/सोशल वर्क/अप्लाइड इकोनॉमिक्स में मास्टर डिग्री
सैलरी
44,900 रुपए (लेवल-10)
महत्वपूर्ण तारीखें
ऑनलाइन आवेदन की शुरूआत
20 फरवरी, 2019
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि
19 मार्च, 2019


No comments