टी20 ब्लास्ट में मिडिलसेक्स के लिए खेलेंगे एबी डिविलियर्स
लंदन। इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स क्रिकेट में पदार्पण करने जा रहे हैं. वे इंग्लैंड की लीग टी20 ब्लास्ट में मिडिलसेक्स के साथ खेलते हुए नजर आएंगे. डिविलियर्स मिडिलसेक्स के लिए सात ग्रुप मैचों में उपलब्ध रहेंगे. अगर क्लब जुलाई से शुरू हो रही लीग के नॉकआउट दौर में पहुंचता है तो भी डिविलियर्स टीम के साथ होंगे. 35 साल के डिविलियर्स ने पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी. उन्होंने फस्र्ट-क्लास क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. लेकिन यह भी कहा था कि वे आईपीएल में खेलते रहेंगे. अब उन्होंने साफ कर दिया है कि वे इंग्लैंड के क्लब के लिए भी खेलेंगे.

No comments