श्रीगंगानगर। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व आशा सहयोगिनों ने आज अपने मानदेय में बढ़ोतरी की मांग को लेकर धरना देकर प्रदर्शन किया। इस मौके पर सीता स्वामी, रीतू श्रीवास्तव, मीतू गोयल, संगीता सिंह, शीतल चौहान, नीलम रानी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थीं। जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए कार्यकर्ताओं ने कहा कि मानदेय बढ़ोतरी करने की घोषणा की स्वीकृति भारत सरकार ने 12 सितम्बर को कर दी गई थी और राशि अक्टूबर 2018 से लागू की गई। लेकिन अभी तक राज्य के आंगनबाड़ी, आशा सहयोगिनों को बढ़े हुए मानदेय का भुगतान नहीं हुआ। इस कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि यदि मांग पूरी नहीं की गई तो 27 फरवरी से इस धरने में ग्रामीण क्षेत्र की आशासहयोगिन भी शामिल हो जाएंगी और आंदोलन को और आगे बढ़ाया जाएगा।
No comments