Breaking News

दक्षिण अफ्रीका की वनडे टीम से बाहर हुए हाशिम अमला, तेज गेंदबाज लुंगी एंगिडी की वापसी

जोहांसबर्ग। श्रीलंका के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की वनडे सीरीज के पहले तीन मुकाबलों के लिए दक्षिण अफ्रीका ने अपनी टीम घोषित कर दी है. पहले तीन मुकाबले के लिए तेज गेंदबाज लुंगी एंगिडी की टीम में वापसी हुई है. शुरुआती मैचों के लिए  अनुभवी बल्लेबाज हाशिम अमला को टीम में जगह नहीं मिल पाई है. क्रिकेट साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला को टीम से बाहर करने के फैसले से हर कोई हैरान है. टीम में वापसी करने वाले लुंगी एंगिडी को पिछले साल मोमेंटम वनडे कप में घुटने में चोट लगी थी.  दक्षिण अफ्रीका ने दाएं हाथ के एक और तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्टजे को भी टीम में जगह दी है. वह दक्षिण अफ्रीका के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करेंगे.  नॉर्टज ने मजांसी सुपर लीग (एमएसएल) में 150 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी की थी.

No comments