Breaking News

वेंडर्स का दावा, बंद नहीं होगी फ्लिपकार्ट, एमेजॉन की 'सेलÓ

नई दिल्ली। पहली फरवरी से लागू होने जा रहे नए एफडीआई नॉम्र्स को लेकर जहां कयास लगाए जा रहे हैं कि इससे ई-कॉमर्स में जारी भारी डिस्काउंट का दौर थम जाएगा और उनके मुकाबले ऑफलाइन ट्रेडर्स प्रतिस्पर्धा में लौट आएंगे, उसके उलट छोटे ऑनलाइन वेंडर्स का दावा है कि नॉम्र्स लागू होने के बाद भी बहुत कुछ बदलने नहीं जा रहा। इस आशंका के पीछे उन्होंने बड़े ई-कॉमर्स प्लैटफॉम्र्स से अपने सेलर्स या सब्सिडियरी फर्मों की ओर से की जा रही बल्क परचेज को आधार बनाया है। ऑल इंडिया ऑनलाइन वेंडर्स एसोसिएशन के प्रवक्ता ने बताया, 'फ्लिपकार्ट और ऐमजॉन दोनों के अपने सेलर्स या वो फर्में जिनमें इनकी बड़ी हिस्सेदारी है।

No comments