राबड़ी और बेटी हेमा के तीन बेनामी प्लॉट जब्त, रो पड़ीं मंजू वर्मा
नई दिल्ली। आयकर विभाग ने बेनामी एक्ट संपत्ति मामले में पूर्व सीएम राबड़ी देवी और उनकी बेटी हेमा यादव की अवैध संपत्ति जब्त करने का आदेश जारी कर दिया है. विभाग की एडजुकेटिंग ऑथिरिटी के स्तर से जारी इस आदेश के बाद जल्द ही इनकी संपत्ति को विभाग अपने कब्जे में ले लेगा. इनके नाम से मौजूद तीन प्लॉट को जब्त किया गया है. आयकर विभाग के हवाले से जानकारी दी है कि इनमें ढाई डिसमिल का एक प्लॉट फुलवारीशरीफ के सगुना इलाके और पौने आठ डिसमिल के दो प्लॉट धनौत (फुलवारीशरीफ) में शामिल हैं. आम्र्स एक्ट मामले में जेल में बंद पूर्व मंत्री कुमारी मंजू वर्मा और उनके पति चंद्रशेखर वर्मा की बुधवार को मंझौल एसीजेएम कोर्ट में पेशी हुई. पेशी के दौरान उन्होंने कहा कि हमें इलाज की उचित सुविधा दी जाए। सुविधा नहीं दे सकते हैं तो सल्फास की गोली ही दे दी जाए, जिसे खाकर अपने प्राण त्याग दूं.
No comments