सजा सुनने के बाद आरोपी ने जज पर चप्पल फेंकी
मुम्बई। महानगर के एक कोर्ट में चोरी की सजा सुनने से खफा होने पर आरोपी ने जज पर चप्पल फेंक कर अपना रोष जता दिया। एक चप्पल फैंकने से गुस्सा शांत नहीं होने पर उसने दूसरी चप्पल फेंकने का प्रयास करने लगा। इसके बाद वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उस पकड़ लिया। इस घटना के बाद शांति नगर पुलिस ने विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है। दूसरी ओर, भिवंडी बार एसोसिएशन ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि हड़ताल कर दी। इस हड़ताल के बाद किसी वकील ने कोर्ट भी नहीं पहना और न्यायालय का काम काज ठप हो गया। वकीलों ने मुख्य मांगें यह रखी है कि न्यायाधीश सहित न्यायालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जाए, न्यायालय सहित न्यायालय परिसर में मौजूद सभी पुलिसकर्मी वर्दी में रहें, चप्पल फेंकने वाले आरोपी की चार्जशीट जल्द दाखिल किया जाए,लापरवाह पुलिसकर्मियों की जांच कर कार्रवाई किया जाए और कोई भी वकील आरोपी का केस भी नहीं लड़ेगा।
No comments