Breaking News

बर्फबारी, भूस्खलनों के कारण जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग फिर बंद

जम्मू । ताजा बर्फबारी और भूस्खलनों के कारण गुरुवार को जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर यातायात पर रोक लगा दी गई है। यातायात विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि ताजा बर्फबारी के बाद बनिहाल सेक्टर की सड़कों पर फिसलन की स्थिति है जबकि रामबन में कई जगह भूस्खलन की घटनाएं दर्ज हुईं। उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि कोई भी वाहन न फंसे और राजमार्ग पर विभिन्न स्थानों पर खड़े सभी वाहनों को हटा दिया जाए। मौसम विभाग द्वारा राज्य में बारिश और बर्फबारी होने और इससे संबंधित सलाह जारी किए जाने के बाद बुधवार को रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण राजमार्ग पर यातायात को रोकने का निर्णय लिया गया।


No comments