वसुंधरा की 'भामाशाह योजनाÓ बंद कर सकती है गहलोत सरकार
जयपुर। वसुंधरा सरकार की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना 'भामाशाह योजनाÓ गहलोत सरकार बंद कर सकती है. राज्य की वसुंधरा सरकार की सबसे लोकप्रिय योजना को बंद करने के लिए राजस्थान सरकार के वित्त विभाग ने सिफारिश की है. इस बीच लोगों की नाराजगी और बीजेपी के विरोध से बचने के लिए गहलोत सरकार ने एक रास्ता निकाला है कि वह भामाशाह योजना की जगह केंद्र की मोदी सरकार की आयुष्मान भारत योजना शुरू करेगी. केंद्र की आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना को शुरू करने से राजस्थान में करीब 600 करोड़ रुपए की बचत हो सकती है. दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सत्ता में आते ही सबसे पहले भामाशाह योजना लागू की थी जिसके लिए कार्ड बनाया गया था. इस कार्ड में एक तरफ वसुंधरा राजे की तस्वीर थी तो दूसरी तरफ बीजेपी के चुनाव चिन्ह कमल का निशान था।
कार्ड पर केसरिया और हरे रंग का बीजेपी के झंडे का रंग भी बना हुआ था. इसके विरोध को लेकर कांग्रेस कोर्ट भी गई थी लेकिन उसे मुंह की खानी पड़ी थी.
कार्ड पर केसरिया और हरे रंग का बीजेपी के झंडे का रंग भी बना हुआ था. इसके विरोध को लेकर कांग्रेस कोर्ट भी गई थी लेकिन उसे मुंह की खानी पड़ी थी.
No comments