Breaking News

महात्मा गांधी को पुष्पांजलि दे शहीदों को किया याद

- स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों की स्मृति में हुए कार्यक्रम
श्रीगंगानगर। स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीदों की स्मृति में बुधवार को नगरपरिषद द्वारा गांधी चौक पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन नख्तदान बारहठ, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी रामकुमार पुरोहित, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक बी.पी.चंदेल एवं नगरपरिषद के पैरोकार प्रेम चुघ सहित गणमान्य नागरिकों ने गांधी जी की प्रतिमा पर फूल मालाएं एवं पुष्प अर्पित किये।  इसके पश्चात रामधुन एवं गांधीजी के प्रिय भजन गाये गये। प्रात: 11 बजे दो मिनट का मौन धारण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।
कलेक्ट्रेट परिसर में अतिरिक्त जिला कलक्टर सर्तकता गोपालराम बिरदा ने कलेक्ट्रेट के कार्मिकों के साथ 2 मिनट का मौन रखा। इसी प्रकार जिले में उपखण्ड स्तर पर, विभिन्न शिक्षण संस्थाओं तथा विभिन्न कार्यालयों में शहीद दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम एवं 2 मिनट का मौन रखा गया।


No comments