Breaking News

मां सरस्वती की आराधना का पर्व दस फरवरी को शुभ फलदायी ग्रह-नक्षत्रों के संयोग में

- बसंत पंचमी से बदलेगा मौसम, होगा बसंत ऋतु का आगाज
श्रीगंगानगर। मां सरस्वती की आराधना का बसंत पंचमी पर्व दस फरवरी को श्रद्धापूर्वक मनाया जाएगा। इस बार बसंत पंचमी शुभ फलदायी ग्रह-नक्षत्रों के संयोग मेंं मनाई जाएगी। इस बार बसंत पंचमी पर बड़ा सावा होने के कारण बड़ी तादाद में जोड़े वैवाहिक बंधन में बंधने जा रहे हैं। इसी दिन से मौसम बदल जाएगा। बसंत ऋतु का आगाज हो जाएगा।
पंडित सत्यपाल पाराशर ने बताया कि इस बार बसंत पंचमी के अवसर पर रेवती नक्षत्र रहेगा और सर्वार्थ सिद्धि तथा रवि योग का सुंदर योग बन रहा है। इस अवसर पर वाहन आदि तमाम वस्तुओं की खरीददारी बहुत ही शुभ एवं फलदायी साबित होगी।
उन्होंने बताया कि इस बार ग्रह-गोचर अनुकूल होने के कारण बसंत पंचमी पर बड़ा सावा है, जिसके चलते बड़ी तादाद में शादी-विवाह होंगे।  पिछले तीन साल से ग्रह-गोचरों की प्रतिकूलता के चलते बसंत पंचमी पर सावा नहीं था।
उन्होंने बताया कि बसंत पंचमी पर रेवती नक्षत्र, गुरु चन्द्रमा के नवम पंचम योग में होने, मेष में  मंगल और सूर्यदेव के होने के संयोग के चलते यह अवसर और भी शुभ तथा विशिष्ट फलदायी बन गया है।
उन्होंने बताया कि बसंत पंचमी के अवसर पर जहां विद्यालयों, मंदिरों आदि में मां सरस्वती का पूजन होगा, वहीं विभिन्न नए कार्यों की शुभारंभ भी इस किया जा सकेगा। काम-धंधे के मुहूर्त, गृह प्रवेश, वाहनों की खरीददारी, देवस्थान की प्राण प्रतिष्ठा और मकान की नींव के मुहूर्त के लिए बसंत पंचमी का दिन बहुत ही शुभ अवसर है।


No comments