Breaking News

स्टेडियम में मिली युवक की लाश

श्रीगंगानगर। महाराजा गंगासिंह स्टेडियम में आज सुबह एक युवक की लाश बरामद हुई। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल के मुर्दा घर में रखवा कर उसकी पहचान के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे कोतवाली के एएसआई कृष्ण कुमार ने बताया कि स्टेडियम में पानी की टंकी के पास एक युवक की लाश पड़ी थी। मृतक की उम्र करीब 32-33 वर्ष है। बदन पर चोट का कोई निशान नहीं है।  शरीर पर काले रंग की स्वेट शर्ट व खाकी रंग की पेंट पहनी हुई है। चेहरे पर क्लीन शेव है। सिर पर छोटे-छोटे बाल हैं। मृतक की छाती पर आरके व एक टेटू गुदा हुआ है।
एएसआई के अनुसार खेलकूद अधिकारी सुरजीत सिंह ने बताया है कि यह युवक कल मंगलवार को नशे की हालत में स्टेडियम में घूम रहा था। यहां खेलने वाले युवकों ने भी नशेड़ी युवक के बारे में बताया था। संभवत: उसने गांजे का नशा किया हुआ था। आशंका है कि नशे की हालत में वह गिर गया और रात भर ठण्ड में पड़े रहने पर उसकी मौत हो गई हो।
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। परिजनों का पता चलने के बाद पोस्टमार्टम करवाया जायेगा।


No comments