Breaking News

ट्रक से कुचलने पर मासूम बालिका की मौत

हनुमानगढ़। खुईयां पुलिस थाा क्षेत्र के गांव मंदरपुरा में सोमवार शाम को ट्रक के नीचे कुचले जाने पर एक मासूम बालिका की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। ट्रक को जब्त कर लिया गया है।
पुलिस के अनुसार मृतका 6 वर्षीय आरजू पुत्री सलीम निवासी मंदरपुरा थी। वह गांव की गली में खेल रही थी। इसी दौरान गांव की गली से निकल रहे ट्रक नम्बर एचआर 38 टी 9948 ने आरजू को टक्कर मार दी। टायर के नीचे आने पर आरजू ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। ग्रामीण बालिका को लेकर सरकारी अस्पताल में पहंचे। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने माणत खां सुमेर खां की रिपोर्ट पर ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।

No comments