Breaking News

होटल के कमरे से सोने का हार चोरी

- पीडि़त ने शादी से निपटने के बाद कराया मामला दर्ज
जोधपुर। रातानाडा स्थित एक होटल के कमरे से सोने का चंदन का हार चोरी हो गया। घटना 22- 23 जनवरी की है। मगर पीडि़त ने शादी के कार्यक्रम से निपटने के बाद कल रात में पुलिस को इसकी प्राथमिकी दी। पुलिस ने इस बारे में अब अनुसंधान आरंभ किया है। हार की कीमत लाख रूपए से च्यादा की बताई जाती है।
मंगलवार को रातानाडा पुलिस ने बताया कि पाल लिंक रोड स्थित देवनगर निवासी राकेश धूत पुत्र जुगल किशोर धूत ने यह रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसकी बेटी की शादी भंडारी फार्म हाऊस पर थी। रातानाडा स्थित श्रीराम इंटरनेशनल होटल में मेहमानों के लिए 40 कमरें बुक कराए गए थे। कमरा नंबर 59 में उसका पुत्र व पुत्रवधु ठहरे हुए थे। 22 जनवरी की रात को पुत्र व पुत्रवधु शादी समारोह में व्यस्त होने पर वहां चले गए। 23 जनवरी की सुबह कमरे पर लौटे तब वहां से एक सोने का चंदन का हार नहीं मिला। जिसे कोई चुरा कर ले गया।
रातानाडा पुलिस ने बताया कि पीडि़त राकेश धूत व उसका परिवार शादी समारोह में व्यस्तता के चलते थाने नहीं आ पाए। अब हार चोरी के संबंध में सोमवार की रात में मामला दर्ज करवाया गया है। जांच की जा रही है। होटल प्रबंधन से भी इस बारे में पड़ताल की जा रही है।

No comments