श्रद्धापूर्वक मनाई तिलकुटा चौथ, महिलाओं ने रखा व्रत
श्रीगंगानगर। तिलकुटा चौथ आज श्रद्धापूर्वक मनाई गई। महिलाओं ने इस अवसर पर अखंड सौभाग्य एवं सुख-समृद्धि, संतान की दीघार्यु और उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए व्रत रखा। मान्यता है कि तिलकुटा चौथ के अवसर पर व्रत रखने से संतान पर आए तमाम संकट खत्म हो जाते हैं। महिलाओं ने आज सुबह स्नान और चौथ माता की पूजा-अर्चना के साथ व्रत शुरू किया। दोपहर में महिलाओं ने चौथ माता की कथा सुनी। इसके उपरांत रात को चंद्रमा को अघ्र्य देकर तिल से बने खाद्य पदार्थों का भोग लगाकर व्रत खोलेंगी। सेतिया कॉलोनी स्थित गणेश मन्दिर में भी तिलकुट चौथ पर कार्यक्रम होगा।
सुबह पूजा-अर्चना की गई व दोपहर में महिलाओं ने चौथ माता की कथा सुनी।
सुबह पूजा-अर्चना की गई व दोपहर में महिलाओं ने चौथ माता की कथा सुनी।
No comments