बसों में पार्सल के साथ लेनी होगी आईडी
श्रीगंगानगर। निजी बसों में नशीली दवाईयों की खेप आने के खुलासे के बाद पुलिस ने पार्सल के साथ आईडी लेने की व्यवस्था लागू करने हिदायत दी है। ट्रेफिक शाखा प्रभारी आनन्द गिल ने बताया कि बस ऑपरेटरों को पाबंद किया गया है कि वह अपनी बसों में पार्सल बुक करवाने वाले व्यक्ति की आईडी साथ में लेंगे। पार्सल को लेते वक्त उसे खोल कर देखा जायेगा कि कहीं इसमें नशीली दवाईयां तो नहीं है। उन्होंने कहाकि नशीली दवाईयों की खेप दूसरे जिलों से श्रीगंगानगर में पहुंचने पर रोक लगाने के लिए यह व्यवस्था लागू की जा रही है। नशीली दवाईयों की सप्लाई निजी बसों के जरिए श्रीगंगानगर में पहुंचती है। पुलिस की जांच में यह सामने आ चुका है। उन्होंने नशीली दवाईयों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए बस ऑपरेटरों से सहयोग मांगा है। बस ऑपरेटरों ने भी पुलिस को पूरा सहयोग करने का भरोसा दिलाया है।
No comments