Breaking News

बस स्टैण्ड के सामने निजी बसों की पार्किंग नहीं होगी

- सीओ व एसएचओ ने ली बस ऑपरेटरों की मीटिंग
श्रीगंगानगर। मुख्य बस स्टेण्ड के सामने निजी बसों की पार्किंग नहीं होगी। जिस बस का नम्बर आयेगा, केवल वही बस यहां खड़ी हो सकेगी।  यह सहमति आज पुलिस अधिकारियों के साथ हुई बस ऑपरेटरों की मीटिंग में बनी।
ट्रेफिक थाना में पुलिस उप अधीक्षक रोशनलाल पटेल व ट्रेफिक शाखा प्रभारी आनन्द गिल ने बस ऑपरेटरों की मीटिंग लेते हुए कहाकि बस स्टेण्ड के सामने कई घंटों तक बसें खड़ी रहती हैं। इससे यहां टे्रफिक व्यवस्था बाधित होती है। व्यवस्था सुचारू रखने के लिए जिस बस का नम्बर आयेगा, केवल वही बस यहां आयेगी। बसों को शहर से बाहर पार्क किया जाये। यहां बसों की सफाई करने पर भी पाबंदी रहेगी। इससे यहां गंदगी फैलती है। बस ऑपरेटरों ने सहमति दी कि यहां अनावश्यक रूप से बसों को खड़ी नहीं करेंगे।

No comments