Breaking News

लापता युवक की लाश नहर से बरामद

केसरीसिंहपुर। घर से लापता युवक की लाश बीती रात नहर से बरामद हुई। पुलिस ने आज सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
जानकारी के अनुसार बीती रात 3 यू नहरी मोघे में एक युवक की लाश  अटकी होने की सूचना मिलने पर एसआई जीतराम मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बीती रात ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला और सरकारी अस्पताल के मुर्दा घर में रखवा दिया। पुलिस युवक की पहचान करने का प्रयास कर रही थी। उधर युवक के परिजन भी उसकी तलाश में लगे हुए थे।  नहर में लाश मिलने की सूचना मिलने पर परिजन अस्पताल में पहुंचे और शव की पहचान कर ली। शव की पहचान 18 वर्षीय मोनू मेघवाल पुत्र रामचन्द्र मेघवाल निवासी वार्ड नम्बर 7 केसरीसिंहपुर के रूप में हुई। परिजनों ने पुलिस को बताया कि मोनू नशा करने का आदी था और उसे मिर्गी के दौरे भी आते थे। मोनू कल रात घर से बिना बताये चला गया था। इसके बाद वह उसकी तलाश कर रहे थे। पुलिस ने मर्ग दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

No comments