Breaking News

एडीईओ वधवा निलंबित

- स्थानांतरण के बावजूद बालोतरा में नहीं किया कार्य ग्रहण
श्रीगंगानगर। यहां अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर रहे शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार वधवा को निलंबित कर दिया गया है। निदेशक माध्यमिक शिक्षा नथमल डिडेल ने इस संबंध में बुधवार को आदेश जारी किए हैं।
विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव ड्यूटी के समय राजनीतिक दल विशेष के पक्ष में संलिप्त पाए जाने पर अशोक कुमार वधवा का 26 नवम्बर 2018 को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय माध्यमिक गंगानगर से बाड़मेर जिले के बालोतरा में नाकोडा भैरव राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मेवानगर में स्थानांतरण किया गया था।
वधवा ने कल तक उक्त स्थानांतरित स्थान पर कार्य ग्रहण नहीं किया। इस पर विभागाध्यक्षों की अवहेलना मानते हुए राजस्थाना असैनिक सेवाएं (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1958 के नियम 13 के अन्तर्गत निलंबित किया गया है। निलंबन काल के दौरान वधवा के लिए मुख्यालय कार्यालय निदेशक, माध्यमिक शिक्षा बीकानेर रहेगा।

No comments