चोरी हुई एक्टिवा लावारिस मिली, चोर ने पार्टस बदल दिए
श्रीगंगानगर। जवाहरनगर पुलिस थाना क्षेत्र में मंगलवार को मीरा चौक पुलिस चौकी के निकट एक जिम के आगे से चोरी हुई एक्टिवा आज सुबह तीन पुली के निकट लावारिस हालत में बरामद हो गई। अज्ञात चोर ने एक्टिवा के कई पार्टस बदल दिए। पुलिस एक्टिवा को बरामद करके पुलिस थाना में ले आई है।
पुलिस के अनुसार संजय कॉलोनी निवासी स्वाति गुप्ता पत्नी रतन गुप्ता ने मंगलवार को रिपोर्ट दी कि वह पंतजलि स्टोर के बेसमेंट में स्थित जिम में आई थी। कुछ देर बाद बाहर आई तो स्कूटी नम्बर आरजे 13 एसई-2620 गायब थी। किसी अज्ञात चोर ने उसकी स्कूटी को चोरी कर लिया।मुकदमे की जांच एएसआई हरपाल ज्याणी को सौंपी गई।
आज सुबह तीन पुली के निकट एक एक्टिवा लावारिस हालत में खड़ी होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और थाने ले आई। इधर स्वाति गुप्ता ने बताया कि स्कूटी के कई पार्टस बदले हुए हैं। नये पार्टस निकाल कर पुराने लगाये गये हैं।
गौरतलब है कि स्कूटी चोरी की वारदात में भी उसी गिरोह का हाथ है, जो वाहन चुराने के बाद उसके पार्टस निकाल कर लावारिस छोड़ देता है। ऐसी चार घटनाएं पुलिस की जानकारी में हैं। इन घटनाओं का तो मुकदमा ही दर्ज नहीं है।
पुलिस के अनुसार संजय कॉलोनी निवासी स्वाति गुप्ता पत्नी रतन गुप्ता ने मंगलवार को रिपोर्ट दी कि वह पंतजलि स्टोर के बेसमेंट में स्थित जिम में आई थी। कुछ देर बाद बाहर आई तो स्कूटी नम्बर आरजे 13 एसई-2620 गायब थी। किसी अज्ञात चोर ने उसकी स्कूटी को चोरी कर लिया।मुकदमे की जांच एएसआई हरपाल ज्याणी को सौंपी गई।
आज सुबह तीन पुली के निकट एक एक्टिवा लावारिस हालत में खड़ी होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और थाने ले आई। इधर स्वाति गुप्ता ने बताया कि स्कूटी के कई पार्टस बदले हुए हैं। नये पार्टस निकाल कर पुराने लगाये गये हैं।
गौरतलब है कि स्कूटी चोरी की वारदात में भी उसी गिरोह का हाथ है, जो वाहन चुराने के बाद उसके पार्टस निकाल कर लावारिस छोड़ देता है। ऐसी चार घटनाएं पुलिस की जानकारी में हैं। इन घटनाओं का तो मुकदमा ही दर्ज नहीं है।
No comments