Breaking News

श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ के बीजेपी विधायक रखेंगे अपने नजदीकी विधानसभा क्षेत्र पर भी नजर

- जहां पार्टी हारी, वहां पकड़ बनाए रखने के लिए आलाकमान ने किया निर्णय
श्रीगंगानगर। विधानसभा में राज्य के हर विधानसभा क्षेत्र के मुद्दे उठें, इसके लिए इस बार राजस्थान के भाजपा विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र के साथ ही उसके नजदीक के विधानसभा क्षेत्र पर भी नजर रखेंगे। भाजपा विधायक दल के नेता गुलाबचंद कटारिया की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय किया गया है। इस निर्णय के तहत सूरतगढ़ विधायक रामप्रताप कासनिया, अनूपगढ़ विधायक संतोष बावरी, रायसिंहनगर विधायक बलवीर लूथरा, संगरिया विधायक गुरदीप शाहपीनी तथा पीलीबंगा विधायक धर्मेन्द्र मोची को किसी अन्य विधानसभा क्षेत्र का भी जिम्मा दिया जाएगा।
राजस्थान में विधानसभा की 200 सीटें हैं और पार्टी के 73 विधायक हैं। विधायक दल ने तय किया है कि भाजपा के विधायक प्रदेश की सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में होने वाली प्रमुख घटना और वहां की जनता की जरूरतों को सदन में उठाएंगे। इसके लिए भाजपा विधायक अपनी विधानसभा के साथ ही आसपास की उस विधानसभा की जिम्मेदारी भी लेंगे जहां भाजपा का विधायक नहीं है।
सभी विधायकों को उनके क्षेत्र के साथ मिलने वाले दूसरे क्षेत्र की सूची तैयार की जा रही है। दूसरे विधानसभा क्षेत्र के मुद्दों और समस्याओं के लिए वहां के स्थानीय नेता और विधानसभा चुनाव हारने वाले प्रत्याशी इन विधायकों के सम्पर्क में रहेंगे और लगातार फीडबैक देंगे।
पार्टी सूत्रों का कहना है कि इसके जरिए पार्टी उन क्षेत्रों में भी अपनी पकड़ बनाए रखेगी, जहां पार्टी किसी कारण से चुनाव हार गई और यह व्यवस्था पूरे पांच वर्ष जारी रहेगी, ताकि अगले चुनाव लोगों को बताया जा सके कि उनके कौनसे मुद्दे विधानसभा में उठाए गए और उन पर सरकार ने क्या निर्णय किया।

No comments