Breaking News

नाला निर्माण के विरोध में वार्डवासियों का धरना जारी

- नाले की नहीं, गड्ढे की डिसिल्ंिग की जरूरत
श्रीगंगानगर।  पुरानी आबादी वार्ड नं. 3 में टावर के पास प्रस्तावित नाला निर्माण के विरोध व गड्ढे की डिसिल्टिंग की मांग को लेकर वार्डवासियों का धरना शनिवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। मुख्य सड़क पर दरी बिछाकर लोग धरना लगाए हुए हैं।
कल सुबह नगर परिषद के ठेकेदार ने टावर रोड पर जलनिकासी के नाम पर बड़े नाले के लिए खुदाई का काम शुरू कर दिया था। यह देखकर वार्ड नं. 3 के लोगों ने एतराज जताया। बिना वजह नाला निर्माण होता देख लोगों ने मौके पर धरना लगा दिया। बाद में नगर परिषद आयुक्त व उपखण्ड अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। यहां अधिकारियों को बताया गया कि नगर परिषद के अभियंता कमिशन के चक्कर में बिना जरूरत ही नाला निर्माण करवा रहे हैं। जबकि जल निकासी का समाधान गड्ढे की डिसिल्टिंग से हो सकता है। लोगों ने एसडीएम को बताया कि पूर्व में एक ठेकेदार गड्ढे की डिसिल्टिंग के नाम पर 35 लाख रुपए का घपला कर चुका है।

No comments