Breaking News

सुच्च सिंह बने कार्यवाहक मुख्य नर्सिंग अधीक्षक

- तीन अन्य कार्यवाहक नर्सिंग अधीक्षक नियुक्त किए
श्रीगंगानगर। जिला राजकीय चिकित्सालय में कार्यवाहक मुख्य नर्सिंग अधीक्षक की नियुक्ति की गई है। इसके साथ ही तीन कार्यवाहक नर्सिंग अधीक्षक भी नियुक्त किए गए हैं।
जिला चिकित्सालय के पीएमओ डॉ. पवन सैनी द्वारा जारी आदेशानुसार सुच्चा सिंह (फस्र्ट ग्रेड नर्स) को कार्यवाहक मुख्य नर्सिंग अधीक्षक बनाया गया है। उनके अलावा सत्यपाल लकेसर, श्रीमती राजेंद्रपाल कौर और श्रीमती आशा शर्मा को कार्यवाहक नर्सिंग अधीक्षक बनाया गया है। सुच्चा सिंह और सत्यपाल लकेसर को मुख्य भवन में पदस्थापित किया गया है जबकि राजेंद्रपाल कौर व आशा शर्मा को एमसीएच भवन में लगाया गया है। पीएमओ डॉ. सैनी ने बताया कि नर्सिंग अधीक्षक श्रीमती कुलजीत कौर के 31 जनवरी को सेवानिवृत होने के पश्चात कार्य संचालन के लिए कार्यवाहक मुख्य नर्सिंग अधीक्षक, कार्यवाहक नर्सिंग अधीक्षक की नियुक्ति की गई है।

No comments