सरकार ऐसी व्यवस्था करे कि किसान कर्जाऊ ही न हो : गौड़
- विधानसभा में बोले हमारे विधायक
श्रीगंगानगर। विधायक राजकुमार गौड़ ने कर्ज माफी पर कहा है कि सरकार कुछ ऐसी व्यवस्था करे कि किसान पर कर्जा हो ही नहीं। तभी सही मायने में देश का किसान खुशहाल हो सकेगा।
विधानसभा में अपनी बात रखते हुए गौड़ ने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार ने किसानों के दो लाख रुपये के कर्ज माफ करने की घोषणा की है, लेकिन किसानों को यह पैसा शीघ्र मिलना चाहिए ताकि उन्हें राहत मिल सके। इसके अलावा 30 नवम्बर के बाद की कर्जमाफी की गई है। इस तारीख से लेकर जब तक किसान के खाते में पैसा नहीं पहुंचता, तब तक ब्याज भी सरकार खुद वहन करे। गौड़ ने कहा कि किसान की सारी कृषि जिन्स समर्थन मूल्य पर नहीं खरीदी जाती। इस कारण किसान को अपनी उपज औने-पौने दामों पर बेचनी पड़ती है। मूंग और मूंगफली की सरकारी खरीद के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की गई। इस वजह से किसान को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा और उसकी फसल बहुत कम खरीदी गई।
गौड़ ने विधानसभा में मुद्दा उठाया कि फसलों की खरीद कच्चा आढ़तियों के माध्यम से होनी चाहिए। इससे किसानों की जिन्स समुचित ढंग से खरीदी जाएगी और लोग भी बेरोजगार नहीं होंगे। गौड़ ने कहा कि पंजाब से आने वाला सिंचाई पानी राजस्थान के आठ जिलों में जाता है और इस पानी में पंजाब की फैक्टरियों का केमिकल मिलाया जा रहा है। सीवरेज युक्त गंदा पानी भी व्यास नदी में मिलता है। गौड़ ने कहा कि इस जहरीले पानी की वजह से लोगों में कैंसर फैल रहा है। वक्त रहते सरकार को पंजाब सरकार से इस मुद्दे पर बात करनी चाहिए। पंजाब में फिरोजपुर फीडर के माध्यम से पानी गंगानगर में पहुंंचता है, लेकिन यह नहर पंजाब क्षेत्र में बुरी तरह से क्षतिग्रस्त है। इस वजह से नहर अपनी निर्धारित क्षमता का पानी नहीं ले पाती।
गौड़ ने विधानसभा में श्रीगंगानगर के मेडिकल कॉलेज का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2013 में स्वयं मुख्यमंत्री ने दानदाता के साथ सरकारी मेडिकल कॉलेज के निर्माण का एमओयू किया था। पांच साल गुजरने के बाद भी भाजपा सरकार व दानदाता ने इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं की। एक र्इंट भी नहीं लगाई गई। अब राज्य सरकार मेडिकल कॉलेज के निर्माण में रुचि दिखाए। दानदाता के साथ बैठकर बात की जाए या फिर सरकार खुद मेडिकल कॉलेज का निर्माण करे। विधायक गौड़ ने मनरेगा, बेसहारा पशुओं, फसल बीमा योजना, सौर ऊर्जा आदि मुद्दों को भी उठाया।
मुख्य सचेतक ने गौड़ के लिए
विधानसभा में बोलने का समय बढ़वाया
विधानसभा के दौरान जब विधायक गौड़ के बोलने का समय आया तब विधानसभा समाप्त होने में 15 मिनट ही शेष बचे थे। इस पर गौड़ ने विधानसभा अध्यक्ष से निवेदन किया कि इलाके के मुद्दे अधिक हैं। इतने कम समय में सारे मुद्दे उठा नहीं पायेंगे। तब बीच में ही मुख्य सचेतक महेश जोशी ने खड़े होकर विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी से आग्रह किया कि गौड़ के लिए विधानसभा का समय बढ़ाएं। इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने अनुमति दे दी।
श्रीगंगानगर। विधायक राजकुमार गौड़ ने कर्ज माफी पर कहा है कि सरकार कुछ ऐसी व्यवस्था करे कि किसान पर कर्जा हो ही नहीं। तभी सही मायने में देश का किसान खुशहाल हो सकेगा।
विधानसभा में अपनी बात रखते हुए गौड़ ने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार ने किसानों के दो लाख रुपये के कर्ज माफ करने की घोषणा की है, लेकिन किसानों को यह पैसा शीघ्र मिलना चाहिए ताकि उन्हें राहत मिल सके। इसके अलावा 30 नवम्बर के बाद की कर्जमाफी की गई है। इस तारीख से लेकर जब तक किसान के खाते में पैसा नहीं पहुंचता, तब तक ब्याज भी सरकार खुद वहन करे। गौड़ ने कहा कि किसान की सारी कृषि जिन्स समर्थन मूल्य पर नहीं खरीदी जाती। इस कारण किसान को अपनी उपज औने-पौने दामों पर बेचनी पड़ती है। मूंग और मूंगफली की सरकारी खरीद के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की गई। इस वजह से किसान को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा और उसकी फसल बहुत कम खरीदी गई।
गौड़ ने विधानसभा में मुद्दा उठाया कि फसलों की खरीद कच्चा आढ़तियों के माध्यम से होनी चाहिए। इससे किसानों की जिन्स समुचित ढंग से खरीदी जाएगी और लोग भी बेरोजगार नहीं होंगे। गौड़ ने कहा कि पंजाब से आने वाला सिंचाई पानी राजस्थान के आठ जिलों में जाता है और इस पानी में पंजाब की फैक्टरियों का केमिकल मिलाया जा रहा है। सीवरेज युक्त गंदा पानी भी व्यास नदी में मिलता है। गौड़ ने कहा कि इस जहरीले पानी की वजह से लोगों में कैंसर फैल रहा है। वक्त रहते सरकार को पंजाब सरकार से इस मुद्दे पर बात करनी चाहिए। पंजाब में फिरोजपुर फीडर के माध्यम से पानी गंगानगर में पहुंंचता है, लेकिन यह नहर पंजाब क्षेत्र में बुरी तरह से क्षतिग्रस्त है। इस वजह से नहर अपनी निर्धारित क्षमता का पानी नहीं ले पाती।
गौड़ ने विधानसभा में श्रीगंगानगर के मेडिकल कॉलेज का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2013 में स्वयं मुख्यमंत्री ने दानदाता के साथ सरकारी मेडिकल कॉलेज के निर्माण का एमओयू किया था। पांच साल गुजरने के बाद भी भाजपा सरकार व दानदाता ने इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं की। एक र्इंट भी नहीं लगाई गई। अब राज्य सरकार मेडिकल कॉलेज के निर्माण में रुचि दिखाए। दानदाता के साथ बैठकर बात की जाए या फिर सरकार खुद मेडिकल कॉलेज का निर्माण करे। विधायक गौड़ ने मनरेगा, बेसहारा पशुओं, फसल बीमा योजना, सौर ऊर्जा आदि मुद्दों को भी उठाया।
मुख्य सचेतक ने गौड़ के लिए
विधानसभा में बोलने का समय बढ़वाया
विधानसभा के दौरान जब विधायक गौड़ के बोलने का समय आया तब विधानसभा समाप्त होने में 15 मिनट ही शेष बचे थे। इस पर गौड़ ने विधानसभा अध्यक्ष से निवेदन किया कि इलाके के मुद्दे अधिक हैं। इतने कम समय में सारे मुद्दे उठा नहीं पायेंगे। तब बीच में ही मुख्य सचेतक महेश जोशी ने खड़े होकर विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी से आग्रह किया कि गौड़ के लिए विधानसभा का समय बढ़ाएं। इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने अनुमति दे दी।
No comments