Breaking News

लोकसभा चुनाव ही नहीं, राहुल के बड़े मिशन पर यूपी आ रही हैं प्रियंका गांधी!

नई दिल्ली। कांग्रेस ने महज लोकसभा चुनाव को देखते हुए ही प्रियंका गांधी को महासचिव बनाते हुए पूर्वी यूपी का प्रभारी नहीं बनाया है. उन्हें यूपी की कमान देने के पीछे राहुल गांधी की एक बड़ी सोच और अहम मिशन भी है. करीब तीन दशक से कांग्रेस यूपी में हाशिए पर है. केंद्र की सत्ता पर काबिज होने के बावजूद उसका प्रदर्शन यूपी में अच्छा नहीं रहा है. चाहे विधानसभा हो या लोकसभा कांग्रेस का प्रदर्शन लगातार गिरता रहा. यही वजह है कि राहुल ने प्रियंका को सियासी समर में उतारकर जहां गठबंधन और बीजेपी को यह संदेश दिया है कि वह फ्रंटफुट पर खेलेगी, वहीं उसकी नजर 2022 के विधानसभा चुनाव पर भी है.


No comments