Breaking News

नवाज शरीफ की हालत बिगड़ी, जेल प्रशासन अस्पताल में शिफ्ट करने को तैयार नहीं

लाहौर। पाकिस्तान की जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई है. उनकी बेटी मरियम शरीफ ने आरोप लगाया है कि डॉक्टर लगातार जेल प्रशासन को बता रहे हैं कि उनका सही इलाज अस्पताल में ही हो सकता है लेकिन जेल प्रशासन उन्हें अस्पताल में शिफ्ट करने को तैयार नहीं है. नवाज शरीफ को सीने में काफी दर्द की शिकायत है. मरियम ने यह भी आरोप लगाया कि जेल प्रशासन हार्ट स्पेशलिस्ट को जेल में उनके पिता की जांच नहीं करने दे रहा है. नवाज़ शरीफ लाहौर की कोट लखपत जेल में अल अजीजिया स्टील मिल भ्रष्टाचार मामले में 7 साल की सज़ा काट रहे हैं. मरियम का कहना है कि उनकी बांह में दर्द है, जो संभवत: एंजाइना (दिल की बीमारी के चलते) है. मरियम ने ट्वीट किया, 'अब्बू के हार्ट स्पेशलिस्ट पूरे दिन उन तक पहुंचने की कोशिश करते रहे, लेकिन अनुमति नहीं दी गई.

No comments