26 जनवरी पर दिल्ली को दहलाने की साजिश, जैश-ए-मोहम्मद के दो संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार
नई दिल्ली। 26 जनवरी पर दिल्ली में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने की साजिश के आरोप में जैश-ए-मोहम्मद के दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है. ये संदिग्ध गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली के भीड़-भाड़ वाले इलाकों में बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. दिल्ली पर आतंकी हमले के संबंध में 20 और 21 जनवरी की रात को दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल को इनपुट मिला था. इसके बाद अब्दुल लतीफ उर्फ उमेर उर्फ दिलावर को कुछ विस्फोटक सामग्री के साथ दिल्ली से पकड़ा गया. वहीं दिलावर की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस ने श्रीनगर पुलिस को जानकारी दी।
No comments