Breaking News

सौ दिवसीय कार्ययोजना की क्रियान्विति के निर्देश

रायसिंहनगर। पंचायत समिति की बैठक शुक्रवार को विकास अधिकारी सुनील ढाका की अध्यक्षता में हुई। बैठक में उपस्थित ग्राम पंचायतों के एलडीसी को निर्देशित करते हुए विकास अधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार की सौ दिवसीय कार्ययोजना की शत-प्रतिशत क्रियान्विति के लिए प्रयास करें। इसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में खेल मैदान का निर्माण, श्मशाम भूमि की चारदीवारी, मनरेगा मजदूरों को काम, उनकी समस्याओं का समाधान और ग्रामीणों को विभागीय योजनाओं का लाभ मिलना सुनिश्चित किया जाएगा। इस अवसर पर विकास अधिकारी ने कहा कि आगामी दिनों में उच्चाधिकारियों का क्षेत्र में दौरा प्रस्तावित है, इसलिए आवश्यक व्यवस्थाएं समय रहते कर ली जाएं।  कार्य में लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

No comments