Breaking News

लेखा सहायक को हटाने को लेकर ज्ञापन

श्रीगंगानगर। नगरपरिषद के लेखासहायक को हटाने को लेकर युवा तरुणाई के कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर श्रीगंगानगर को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री अमित खन्ना ने आरोप लगाया कि लेखासहायक ने पद का दुरुपयोग किया। इसलिए इन्हें तुरन्त प्रभाव से पद से हटाया जाए। वही इस मौके पर प्रदेशाध्यक्ष मनीष गर्ग ने कलेक्टर ने तुरंत प्रभाव से डूडी को नगरपरिषद से हटाने की मांग की। अगर कलेक्टर ने तुरंत प्रभाव से कार्रवाही ने की तो युवा तरुणाई प्रदेश स्तर आंदोलन करेगी। इस मौके पर मनीष गर्ग, अमित खन्ना, धीरज गोयल, भीष्म शर्मा, इमरान खान, पवन गोयल, मेनपाल नादीवाल, वेद टाक, सहदेव, गौरव, दीपक ग्रोवर, मनोज, तमन्ना, सुमन, सुषमा, पिंकी आदि मौजूद रहे।

No comments