Breaking News

जयपुर से आई टीम ने नोहर जेल में की छापामारी

- बंदियों की बैरकों से मिले 9 मोबाइल फोन
हनुमानगढ़। जेल विभाग जयपुर के डिप्टी एसपी संजीव के नेतृत्व में आई टीम ने बीती रात हनुमानगढ़ जिले की नोहर जेल में छापेमारी की। इस दौरान करीब 9 मोबाइल फोन, सिम व चार्जर बरामद हुए। नोहर पुलिस बंदियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर रही है।
जानकारी के अनुसार डीजीपी जेल के निर्देश पर जेल विभाग के डिप्टी संजीव बीती रात नोहर पहुंचे। उन्होंने एसआई महेन्द्र मीणा व पुलिस बल के साथ रात करीब साढ़े 12 बजे उप कारागृह में दबिश दी। देर रात अचानक सर्च टीम को देख कर जेल प्रशासन में भी हड़कम्प मच गया। पुलिस दल ने उप कारागृह की सभी बैरकों को एक साथ खंगाला।
उस वक्त सभी बंदी गहरी नींद में सो रहे थे। पुलिस ने बंदियों की दरी व बैग से करीब 9 मोबाइल फोन, चार्जर बरामद किए। कई मोबाइल फोन में सिम भी थी। उप कारागृह में मोबाइल फोन मिलने से जेल प्रशासन भी संदेह के दायरे में आ गया है। जेल में मोबाइल फोन पहुंचाने में जेल कर्मियों की मिलीभगत से इंकार नहीं किया जा सकता।
एसआई महेन्द्र मीणा ने बताया कि जेल प्रशासन की ओर से विस्तृत रिपोर्ट ली जा रही है। इसके बाद बंदियों के खिलाफ जेल एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज किए जायेेंगे। जेल में सर्च अभियान आज तड़के करीब साढ़े तीन बजे तक चला।

No comments