Breaking News

मंडी व्यापारियों ने किया सादुलशहर विधायक जांगिड़ का सम्मान

श्रीगंगानगर। दी गंगानगर टे्रडर्स एसोसिएशन और कच्चा आढ़तिया संघ के संयुक्त तत्वावधान में मंडी व्यापारियों की ओर से गुरुवार को सादुलशहर विधायक जगदीश जांगिड़ का सम्मान किया गया।
टे्रडर्स एसोसिएशन अध्यक्ष विपिन अग्रवाल ने बताया कि संस्था भवन में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मौजूद मंडी व्यापारियों ने विधायक जगदीश जांगिड़ का माल्यार्पण कर स्वागत-अभिनंदन किया। इस दौरान दोनों व्यापारिक संस्थाओं की ओर से विधायक को मांग पत्र सौंपा गया। अपने संबोधन में विधायक जगदीश जांगिड़ ने कहा कि वे सदैव व्यापारिक हितों के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे। मंडी व्यापारी किसी भी समस्या समाधान के लिए उनसे सम्पर्क कर सकते हैं। समाचार लिखे जाने तक आयोजन जारी था। इस अवसर पर कच्चा आढ़तिया संघ अध्यक्ष राजकुमार बसंल, टे्रडर्स एसोसिएशन सचिव विनय जिन्दल, संघ सचिव अशोक छाबड़ा सहित अन्य मौजूद रहे।


No comments