औषधि नियंत्रक विभाग ने खंगाला मेडिकोज
- जांच में मौके पर नहीं मिले विक्रय बिल
रायसिंनगर (एसबीटी)। क्षेत्र में गुरुवार को औषधि नियंत्रक विभाग ने नशीली दवाओं के संदेह में मेडिकल स्टोर्स की जांच की। इस दौरान एक मेडिकल स्टोर्स पर विक्रय बिल नहीं मिले। इस पर विभाग की ओर से उक्त मेडिकल स्टोर्स के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की गई है।
औषधि नियंत्रक विभाग के डीओसी रामपाल वर्मा ने बताया कि संदेह के आधार पर आज होटल ब्लैक पेंथर के नजदीक स्थित श्री बालाजी मेडिकोज की जांच की गई। इस दौरान मेडिकोज संचालक विक्रय बिल पेश नहीं कर पाया। मौके से एनडीपीएस घटक की आशंका मेंं एक दवा का सैम्पल लिया गया है। समाचार लिखे जाने तक जांच कार्रवाई जारी थी।
वहीं, दोपहर बाद प्रशासनिक अधिकारियों की अध्यक्षता में नशीली दवाओं की रोकथाम संबंंधी मुद्दे पर बैठक होनी प्रस्तावित है।
रायसिंनगर (एसबीटी)। क्षेत्र में गुरुवार को औषधि नियंत्रक विभाग ने नशीली दवाओं के संदेह में मेडिकल स्टोर्स की जांच की। इस दौरान एक मेडिकल स्टोर्स पर विक्रय बिल नहीं मिले। इस पर विभाग की ओर से उक्त मेडिकल स्टोर्स के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की गई है।
औषधि नियंत्रक विभाग के डीओसी रामपाल वर्मा ने बताया कि संदेह के आधार पर आज होटल ब्लैक पेंथर के नजदीक स्थित श्री बालाजी मेडिकोज की जांच की गई। इस दौरान मेडिकोज संचालक विक्रय बिल पेश नहीं कर पाया। मौके से एनडीपीएस घटक की आशंका मेंं एक दवा का सैम्पल लिया गया है। समाचार लिखे जाने तक जांच कार्रवाई जारी थी।
वहीं, दोपहर बाद प्रशासनिक अधिकारियों की अध्यक्षता में नशीली दवाओं की रोकथाम संबंंधी मुद्दे पर बैठक होनी प्रस्तावित है।
No comments