Breaking News

चार फरवरी से शुरू होगा सड़क सुरक्षा सप्ताह

- एडीएम की अध्यक्षता में हुई यातायात समिति की बैठक
श्रीगंगानगर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार आगामी 4 से 10 फरवरी तक 30वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा का आयोजन किया जायेगा। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह की तैयारियों को लेकर गुरूवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन नख्तदान बारहठ की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई।
बैठक में एडीएम प्रशासन ने बताया कि परिवहन विभाग, पुलिस, सार्वजनिक निर्माण विभाग, शिक्षा विभाग, नगरपरिषद, नगरविकास न्यास तथा सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से पूरे सप्ताह का प्लान तैयार कर प्रभावी सप्ताह मनाया जायेगा। बैठक में तय किया गया कि टै्रक्टर, ट्रालियों के रिफलेक्टर लगाये जाये, इसके लिये ग्राम स्तर तक रिफलेक्टर उपलब्ध करवाने, शुगरमिल में आने वाली ट्रालियों, अनाज मंडी में आने वाली ट्रालियों, भारतीय खाद्य निगम, रेलवे स्टेशन पर परिवहन करने वाली ट्रालियों, खाद्य सुरक्षा के तहत गेहूं परिवहन करने वाली ट्रालियों को प्राथमिकता के आधार पर रिफ्लेक्टर लगाये जाये।
श्री बारहठ ने बताया कि शिक्षण संस्थाओं में बच्चों को परिवहन निमयों की जानकारी के अलावा चेतना रैली आयोजित की जाये तथा ट्रेफिक सेंस बताया जाये। विभिन्न चौराहों, तिराहों पर संकेत बोर्ड लगाये जाये तथा ऐसे पेड जो रास्तों में अवरूद्घ बने है, उनकी कटाई, छंटाई करने पर चर्चा हुई।
पुलिस विभाग द्वारा 7 फरवरी को मानव श्रृंखला का आयोजन किया जायेगा, जिसमें सभी नागरिकों का सहयोग लिया जायेगा। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि ईंट भट्टों पर काम करने वाले मजदूरों को यातायात नियमों की जानकारी दी जाये। ये मजदूर सायं 7 से 8.30 बजे के मध्य ईंट भट्टों से घरों की ओर रवाना होते है तथा दुर्घटना का शिकार हो जाते है। बैठक में न्यास सचिव कैलाशचंद शर्मा, जिला परिवहन अधिकरी सुमन, डॉ. मुकेश मेहता, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक हरचंद गोस्वामी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र कुमार सोनी सहित नगरपरिषद, रोटरी कल्ब के पदाधिकारियों ने भाग लिया।


No comments