Breaking News

हनुमान मंदिर में चोरी, चांदी के छत्र चुराये

हनुमानगढ़। सदर पुलिस थाना क्षेत्र के गांव पक्कासारणा में स्थित हनुमान मंदिर से अज्ञात चोर प्रतिमाओं से चांदी के छत्र व दानपात्र से नगदी चुरा कर ले गये। पुलिस ने पुजारी की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों पर मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार पुजारी महावीर पुत्र देवशीराम ब्राह्मण ने रिपोर्ट दी कि 30 जनवरी की सुबह जब वह मंदिर में पुजा करने पहुंचा, तो ताले टूटे हुए थे। मंदिर में रखा दानपात्र टूटा हुआ था। हनुमान जी की प्रतिमा को पहना हुआ चांदी का सात सौ ग्राम का एक छत्र व एक दर्जन छोटे चांदी के छत्र गायब थे। दानपात्र से करीब एक हजार रुपए की नगदी गायब थी। मुकदमे की जांच हवलदार सोहनलाल को सौंपी गई है।


No comments