Breaking News

नहर में पुजारी की तलाश

- मंदिर कमेटी पर प्रताडि़त करने का इल्जाम
श्रीबिजयनगर। खाटू श्याम जी मंदिर पुजारी के लापता होने के बाद उसके नहर में गिरने की आशंका के बीच पुलिस इंदिरा गांधी नहर में उसकी तलाश कर रही है। आज दोपहर तक पुजारी का कोई सुराग नहीं लग पाया है।
पुलिस के अनुसार लापता पुजारी 32 वर्षीय दीपक शास्त्री की पत्नी सुमन शास्त्री की सूचना पर गुमशुदगी दर्ज की गई है। सुमन ने पुलिस को बताया कि सोमवार शाम चार बजे उसके पति घर आये और रोने लगे। उसने कारण पूछा, तो बताया कि मंदिर कमेटी के अध्यक्ष भीम कामरा, उपाध्यक्ष शंभु नागपाल, सदस्य अरविन्द, कपिल व हरी भठेजा ने उसे मंदिर में जलील किया। उसे प्रताडि़त किया। यह बात बताने के बाद उसके पति दीपक शास्त्री मोटरसाइकिल लेकर किसी के घर पूजा करने का कह कर निकल गये, लेकिन वापिस घर नहीं लौटे।
पुलिस ने बताया कि दीपक शास्त्री की तलाश शुरू की, तो राजियासर पुलिस थाना क्षेत्र में इंदिरा गांधी नहर की आरडी संख्या 330 के निकट मोटरसाइकिल मिला है। इससे पुजारी के नहर में गिरने की आशंका पैदा हो गई है। थाना प्रभारी फूलचंद शर्मा पुलिस दल के साथ नहर में दीपक की तलाश करवा रहे हैं।

No comments